राजस्थान मे अपनी जमीन का खाता ऑनलाइन रिकॉर्ड चेक करें 2022 | राजस्थान E Dharti ऑनलाइन जमाबंदी नकल, खसरा मैप, भू नक्शा गिरधावरी रिपोर्ट | नकल भूलेख रिपोर्ट | Bhulekh Rajasthan Online Jamabandi Check

Bhulekh Rajasthan Online Jamabandi Check

राजस्थान मे अपनी जमीन का खाता ऑनलाइन रिकॉर्ड चेक करें 2022 | राजस्थान E Dharti ऑनलाइन जमाबंदी नकल, खसरा मैप, भू नक्शा गिरधावरी रिपोर्ट | नकल भूलेख रिपोर्ट |

Bhulekh Rajasthan Online Jamabandi Check : राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य के लोगों को अपनी भूमि का रिकॉर्ड डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन मुहैया करवाने के लिए “अपना खाता (Apna Khata) राजस्थान सरकार के ” नाम से एक वेब पोर्टल की शुरुआत की है। इस पोर्टल के माध्यम से राजस्थान राज्य के नागरिक अब अपनी कृषि भूमि की संपूर्ण जानकारी बड़ी आसानी से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है । rajsthan jamabandi

आज मे आपको इस आर्टिकल मे राजस्थान राजस्व विभाग के ऑफिसियल पोर्टल पर अपना खाता इस वेबसाइट पर जा कर (apnakhata.raj.nic.in) आप अपनी कृषि भूमि का घर बैठे अपना खाता ऑनलाइन कैसे देखें ? ऑनलाइ जमा बंदी कैसे निकाले ? ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड जांचे ?

जमाबंदी नकल किला मुरबा नंबर खसरा खतौनी नंबर जानने की सम्पूर्ण प्रकिया के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने जा रहे है।

राजस्थान सरकार के राजस्व विभाग (Board Of Revenue For Rajasthan) के सहयोग से तैयार किये गये apnakhata.raj.nic.in पोर्टल पर भूमि के रिकॉर्ड को डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन अपलोड किया गया है।
इस E Dharti पोर्टल के शुरू होने से अब राजस्थान प्रदेश के किसानों को अपने भूमि सम्बन्धी रिकॉर्ड जैसे की जमीन की जमाबंदी नकल (record of rights/ROR) ,खसरा नंबर ,कंप्यूटर जमाबंदी, किला नंबर, बीघा नंबर ,जमीन का मरबा नंबर, भूमि की फर्द, भूलेख खतौनी, गिरदावरी रिपोर्ट देखने के लिए सरकारी कार्यालयों व पटवारी के चक्कर लगाने की आवश्यकता नही है। – rajsthan jamabandi

Bhulekh Rajasthan Online Computer Jamabandi Check 2022

राजस्थान अपना खाता जमाबंदी के लाभ 2022

  • राजस्थान भू-अभिलेख ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से घर बैठे आसानी से अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर अपनी जमीन का सम्पूर्ण बायोडाटा देख सकते है .
  • अपनी जमीन की जमाबंदी,खतोनी ,कुल छेत्र्फल ,कमाण्ड/अनकमाण्ड ,जमीन की फर्द,भूमि पर लोन लिया है या नही इत्यादि जानकारी प्राप्त कर सकते है
  • अपनी भूमि में करवाये गये किसी भी परिवर्तन की स्थिति की जाँच करने के लिए।
  • भूमि की बिक्री / खरीद के दौरान भूमि के सत्यापन के लिए।
  • बैंक में KCC खाता खोलने के लिए।
  • बैंक से कृषि ऋण (Loan) लेने के लिए।
  • कानूनी मामलों में अदालत में आवश्यक।

राजस्थान के किसान और जमीन के मालिक अपना खाता खसरा जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे देखें ?

Read More : PM Awas Yojana 2022 : पीएम आवास योजना की नई लिस्ट में अपना नाम चेक करें

Bhulekh Rajasthan Online Computer Jamabandi Check 2022

Bhulekh Rajasthan Online Computer Jamabandi Check 2022 : यहाँ आपको ई-धरती राजस्व मण्डल बोर्ड राजस्थान के ऑफिसियल पोर्टल apnakhata.raj.nic.in पर अपना खाता ऑनलाइन भूमि रिकॉर्ड देखने की प्रक्रिया के बारे में स्टेप by स्टेप विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है। आप यहाँ दिए आसान स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से अपना भूमि का रिकॉर्ड देख सकते है | rajsthan jamabandi

  • राजस्थान में भूमि का रिकॉर्ड जांचने के लिए सबसे पहले आपको Department of Land Resources (DOLR) की ऑफिसियल वेबसाइट को Open करना होगा जिसका लिंक है
  • अब यहाँ पर आपको दिए गये मानचित्र में अपने जिले का चुनाव करना है जैसे की श्री गंगानगर (Sri Ganganagar)
  • अपने जिले का चयन करने के बाद आपको अपनी तहसील का चुनाव करना है जैसे की हमने यहाँ पदमपुर को सलेक्ट किया है.
  • अब यहाँ पर आपको 1st में जमाबन्दी वर्ष को सलेक्ट करना है यहाँ पर आपको 2 ऑप्शन दिए गये है जिनमे एक गत वर्ष और दूसरा चालू वर्ष .उदाहरन के तौर पर हमने यहाँ चालू वर्ष को चुना है .
  • जैसे ही आप वर्ष का चयन करेंगे उसके बाद आपके सामने New window Open हो जायेगी उसमे आपके सामने आपकी तहसील के समस्त पटवार मंडल (गावों की सूची)की लिस्ट आ जायेगी.जिनमे से आप अपने एरिये का चुनाव करना होगा .
  • यहाँ पर आप दाई तरफ दिए कॉलम में से अपने गाँव के प्रथम अक्षर पर क्लिक करके भी इस लिस्ट को शोर्ट कर सकते है . उदहारण के तौर पर हमने यहाँ पर श्री गंगानगर जिले की पदमपुर तहसील के 1 आर बी -फकीरवाली 2071-2074 को चुना है.|
  • Read More : Pradhanmantri Mudra Loan Yojana प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना, लोगो को फायदा ही फायदा
  • जैसे ही आप अपने गाँव या पटवार मंडल का चुनाव कर लेंगे उसके उपरान्त आपको आवेदनकर्ता की जानकारी भरनी (Fill) करनी होगी जिसमे आवेदक का नाम ,उसका पता ,शहर का नाम और पिन कोड ये सब डालना है .
  • यहाँ पर आपको भूमि की नकल प्राप्त करने के लिए 3 विकल्प दिए गये जिनमे से आप अपनी सुविधा अनुसार किसी 1 का चयन करें . (1)जमीन के खाता सख्या (2) खसरा नंबर और (3) आवेदक के नाम से भी जानकारी प्राप्त कर सकते है .उदहारण के तौर पर हमने यहाँ नाम के द्वारा खाता जांचने की प्रकिरिया को यहाँ दर्शाया है.
  • Apnakhata Rajasthan Search By Name – rajsthan jamabandi
  • आप अगर नाम के माध्यम से नकल प्राप्त करना चाहते है तो आपको नाम दर्ज करें बॉक्स में आवेदक के नाम के प्रथम 3 अक्षरों को दर्ज करने के बाद ढूंढे (Search) बॉक्स पर ओके करना है उसके बाद आपके सामने सम्बन्धित नाम की एक लिस्ट आ जायेगी .जिसमे से आप जिसका भी खाता देखना चाहते है उस पर ओके करे . कुछ इस तरह से
  • नाम का चयन करते ही आपके सामने एक Popup Tab दिखेगा उसे ok करे .ज्ञात रहे नकल निकलने के लिए आवेदक की जानकारी कॉलम में आपको आवेदक का नाम ,पता ,शहर और पिन कोड भरना अनिवार्य है स्टेप-11. अंत: में अब आपके सामने आपकी जमीन का पूरा रिकॉर्ड कुछ इस तरह से आपके सामने आ जायेगा इसे आप चाहे तो इसका Printout भी निकाल सकते है|

Leave a Comment